Khan Sir Reception: घूंघट में दिखीं खान सर की दुल्हनिया, रिसेप्शन पार्टी में साबरी ब्रदर्स ने बांधा समां

पॉपुलर टीचर खान सर (Khan Sir) ने हाल ही में निकाह किया है. उन्होंने बीती 2 जून यानी सोमवार को पटना के लग्जरी होटल में रिस्पेशन पार्टी रखी थी. इस दौरान एक बात ने लोगों का ध्यान खींचा, दरअसल, खान सर की पत्नी घूंघट में नजर आईं. वहीं, खान सर को बधाई देने वालों का तांता लग गया. उनकी रिस्पेशन पार्टी में बिहार सरकार के मंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. वहीं, खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की मशहूर गायक जोड़ी साबरी ब्रदर्स ने समां बांध दिया.

साबरी ब्रदर्स की गायकी से महफिल में लग गए चार चांद

खान सर ने बीते दिनों शादी की थी और इसकी जानकारी अपनी ऑनलाइन क्लास के दौरान दी थी. इस खुशखबरी से उनके तमाम स्टूडेंट काफी ज्यादा खुश हो गए थे. अब खान सर ने जब रिसेप्शन पार्टी दी तो देश के तमाम दिग्गज लोगों ने वहां पहुंचकर उन्हें बधाई दी. ‘फिजिक्स वाला’ के ओनर अलख पांडे, राजद के नेता तेजस्वी यादव, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत तमाम हस्तियां खान सर की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुईं. वहीं, साबरी ब्रदर्स ने अपनी गायकी से महफिल में चार चांद लगा दिए और लोगों के जमकर मनोरंजन किया. रिस्पेशन पार्टी के दौरान खान सर ने अपनी पत्नी के चेहरे से घूंघट नहीं हटाया और सभी से मुलाकात करवाई. इस तरह से उन्होंने अपनी वाइफ से लोगों से अनजान रखा.

खान सर की पत्नी का नाम है एएस खान

गौरतलब है कि खान सर ने एक दिन क्लास के दौरान बताया था, ‘मैंने आप लोगों को एक बात नहीं बताई. जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात थे, उसी दौरान मेरी शादी हुई. मैं गंभीरता से सोच रहा था कि शादी को स्थगित कर दूं और किसी तरह बॉर्डर पर जाकर सैनिकों की मदद करूं. लेकिन मेरे माता-पिता ने शादी की तैयारियां पूरी कर ली थीं तो मैं उनको निराश नहीं कर सकता था. इसलिए शादी का फैसला नहीं टाला.’ बताते चलें कि खान सर की पत्नी का नाम एएस खान है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.

Leave a Comment